के० एस० टी०,आजमगढ़।तरवाॅ ब्लाक क्षेत्र के उचहुवाॅ ग्राम सभा में रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीकाकरण पांच साल में सात बार का अभियान चलाया जा रहा है।
जिसे मुख्य चिकित्सक डाॅ० श्रीमती सुनिता यादव और उनकीं सहायिका श्रीमती रीना देवी के नेतृत्व में एक वर्ष से पाॅच वर्ष के बाल शिशुओं का निरिक्षण एवं टीकाकरण और पोलियो की खुराक दी जा रही है।
नवजात शिशुओं के सेहत को ध्यान में रखते हुए शिशुओं की माताओं को सेहत से संबंधित उचित परामर्श और सलाह दिया गया। और गर्भावती औरतों को भी चेकअप, टीका, विटामिन्स की गोली तथा उचित खानपान की सलाह दी जा रही है।
जिससे माताएं खतरे से बाहर रहें और स्वस्थ्य शिशु को जन्म दे सकें। कोरोना संक्रमण का विशेष ध्यान रखते हुये सोशलडिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखा जा रहा है