के० एस० टी०,आजमगढ़। थाना तरवाॅ क्षेत्र के उचहुवाॅ बाजार में आज करीब साढ़े बारह बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सामने से एक साईकिल चोर को कुछ लोगों साइकिल चुराते हुए पकड़ कर लिए।
बताया गया कि साइकिल चोर गोविंद कुमार पुत्र भिरगू राम (32) ग्राम मीरपुर पोस्ट ओड़ासन थाना क्षेत्र सादात गाजीपुर का रहने वाला है। जिसे उचहुवाॅ बाजार में आज करीब दस बजे से ही घुमते हुए देखा गया था।
जो साइकिल चुराने के फिराक में था,जिसे अन्ततः लोगों ने साइकिल चुराते हुए पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद क्षेत्रीय पुलिस के हवाले कर दिया।