के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र को नियमित करने के लिए दाखिले के तीन माह बाद ही परीक्षा कराने की तैयारी में है।
दाखिले की तारीख अब 31 दिसम्बर तक हो गई है, वहीं विवि प्रशासन अप्रैल में परीक्षा कराने का विचार बना रहा है। हालांकि यह शिक्षा विभाग के मानकों के विपरीत है।
मानकों के अनुसार कम से कम 220 दिन शिक्षण कार्य चलना चाहिए। कोरोना संक्रमण और कॉलेजों की मांग के चलते विवि ने कई बार डब्ल्यूआरएन.
(वेब रजिस्ट्रेशन नम्बर) जनरेट करने की तिथि बढ़ाई है। ऐसे में सत्र लेट ही होता जा रहा है। अगला सत्र लेट न हो, इसके लिए विवि प्रशासन फरवरी में विषम सेमेस्टर और.
अप्रैल में वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी में है। सवाल यह है कि दिसंबर में प्रवेश लेने वाला छात्र अप्रैल से पहले कोर्स कैसे पूरा करेगा। रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि.
जिन छात्रों ने पहले दाखिला लिया है, उनकी परीक्षा विलंब से नहीं होनी चाहिए। देर से दाखिला लेने वाले छात्रों का कोर्स अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। सत्र नियमित रखना प्राथमिकता है।