के० एस० टी०,गाजीपुर।थाना क्षेत्र जखनियां में स्थित तहसील के सामने स्टेट बैंक शाखा के एटीएम में शुक्रवार तकरीबन 7:30 बजे सुबह शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, तत्काल मकान मालिक के द्वारा.
सूचना पर शाखा प्रबंधक विनय कुमार और स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी पहुंची और लोगों की भीड़ को पास जाने से रोकी, फायर ब्रिगेड वालों को भी सूचना दिया गया, आस-पास के लोगों द्वारा समर सेबुल आदि से आग बुझाने की कोशिश की गई।
काफी मशक्कत करने पर 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया, आग पर काबू पाने के काफी समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। शाखा प्रबंधक विनय कुमार द्वारा बताया गया कि आग एटीएम में लगी थी जिसके कारण बैंक के महत्वपूर्ण कागजात अभिलेख.
सिस्टम और कैश पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग की चपेट में आने से अंदर रखी गई बैटरियां, एसी रूम टेबल, पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन तथा एटीएम मशीन बैंक के बोर्ड तार जलकर राख हो गए।