मनचाहे शहर में बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे सीबीएसई छात्र

के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। कोरोना काल में छात्र-छात्राओं को सीबीएसई ने सहूलियत दी है। छात्र मनचाहे शहर में बने परीक्षा केंद्र पर पेपर दे सकेंगे। इसके लिए छात्र 25 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। यह सर्कुलर बोर्ड ने जारी किया है।

परीक्षार्थी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही मनचाहे केंद्र पर दे सकेंगे। व्यवस्था इसी साल के लिए लागू की गई है। परीक्षाएं चार मई से प्रस्तावित हैं। अभी भी कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से कई अपने स्कूल से दूर गैर शहरों में हैं।

फिर बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने निर्देश दिए हैं कि जो छात्र विदेश में हैं, वे वहां पर पेपर दे सकते हैं, बशर्तें वहां सीबीएसई स्कूल हो। सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि ऐसे छात्रों के लिए वेबसाइट

cbse.gov.in पर 25 मार्च को लिंक आएगा। इस पर क्लिक कर छात्र अपने मनपसंद परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। जो छात्र अभी प्रैक्टिकल नहीं दे पाए हैं, वे भी दोबारा आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *