फिल्म इंडस्ट्री में किसी की किस्मत रातों रात बदल जाती हैं तो किसी को स्टारडम पाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, उन्हें रातों रात फेम मिल गया था। लेकिन उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया था बल्कि एक गाने में अपनी अदाओं से लोगों का दिल लूट लिया था। आज हम बात कर रहे हैं ‘कांटा लगा गर्ल’
के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के बारे में। जिनका गाना ‘कांटा लगा’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से शेफाली जरीवाला को इस गाने में कास्ट किया गया था। साल 2002 को एल्बस सॉन्ग ‘कांटा लगा’ रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही ये लोगों की जुबां पर छा गया था। एक तरफ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे तो दूसरी तरफ लोग इसे फूहड़ और अश्लील कह रहे थे।
इसकी वजह थी कि गाने में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला एक अश्लील मैगजीन पढ़ती हुईं नजर आ रही थीं। इसके साथ ही गाना लोगों को काफी बोल्ड भी लग रहा था। ‘कांटा लगा’ गाना रिलीज हुआ और ये गाना डिस्को, शादी, पार्टी, ऑटोरिक्शा से लेकर लोगों के रिंग टोन तक पहुंच गया। रिमिक्स हुए इस पुराने गाने में शेफाली जरीवाला ने जबरदस्त डांस किया था। आलम ये था कि इस बोल्ड गाने को लोगों ने.
अपने घरों में बैन कर दिया था। लेकिन असल में इस गाने पर जितना विवाद हुआ था, उससे कही ज्यादा ये हिट हो गया था। अब आपको बताते हैं कि इस गाने में शेफाली जरीवाला को कास्ट कैसे किया गया था। शेफाली ने कभी भी एक्टिंग में आने का नहीं सोचा था। वो इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद एमबीए करके अच्छी जॉब करना चाहती थीं। लेकिन इस गाने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। एक रोज कॉलेज के बाहर खड़ी शेफाली जरीवाला को इस गाने में अचानक ही कास्ट कर लिया गया।
डायरेक्टर ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर दिया और साथ ही ये भी कहा कि इससे उनकी जिंदगी बदल जाएगी। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेफाली ने पैसों के लिए इसमें काम करने को हां कर दिया। हुआ भी कुछ ऐसा, इस गाने के बाद शेफाली की किस्मत पलट गई और वो रातों रात स्टार बन गईं। इसके बाद शेफाली ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए और आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।