पानी के बहाव में रूकावट पालिका प्रशासन सक्रिय

◆ मिट्टी से पटी नालियों की सफाई को लगाई गई जेसीबी

◆ एसडीएम ने संभाली व्यवस्था तो निकलने लगा समाधान


के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। समस्या कोई भी बड़ी नहीं होती, जरूरत है उसके कारणों को तलाशने की। फिलहाल हर साल जलजमाव से जूझने वाले शहर को अबकी उस समस्या से निजात की उम्मीद जगने लगी है। कारण कि जलजमाव की समस्या का कारण खोजने खुद भी निकलने लगे हैं.

अधिशासी अधिकारी का प्रभार देख रहे एसडीएम सदर वागीश शुक्ला। इससे पहले दो दिनों झमाझम बारिश के बी निकले तो समस्या का कारण समझ आया। छोटी-छोटी लापरवाही के कारण एसपी आफिस के प्रवेश द्वार से लेकर आसपास की सड़कों पर पानी भरा देख उन्होंने कारण तलाशा तो मिल गया।

उसके बाद अपने सामने एसपी आफिस के प्रवेश द्वार की बंद नाली से दो ईंट निकलवाया तो सारा पानी मिनटों में बह गया। बगल की सड़क पर नाली किनारे जमी मिट्टी हटवाई तो समस्या दूर हो गई। उसके बाद आगे बढ़े तो पता चला कि डीएवी से लेकर जीजीआइसी तक की.

नाली मिट्टी में दफन हो चुकी है। नाराज हुए तो पालिका कर्मचारियों कर फौज ने मिट्टी हटाना शुरू कर दिया। इसी तरह से नगर पालिका के लोग शहर की नालियों से जल बहाव की व्यवस्था करने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *