बिना परीक्षा दिए लीजिए कंपनी सचिव पाठ्यक्रम में प्रवेश
08 Jul
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।आप स्नातक या परास्नातक कर चुके हैं और कंपनी सचिव बनना चाहते हैं तो राह एक बार फिर आसान हो गई है। कंपनी सचिव की पढ़ाई के लिए अब प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी, बशर्ते स्नातक में 50 फीसद अंक रहे हों। इसके लिए बस 5,000 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
कंपनी सचिव की पढ़ाई के लिए अब तक छात्र-छात्राओं को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती थी। कंपनी सचिव एग्जीक्यूटिव इंट्रेंस टेस्ट को पास करने के बाद ही उन्हेंं एग्जीक्यूटिव कोर्स में प्रवेश मिलता था। अब संस्थान ने तय किया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद या.
इससे अधिक अंकों के साथ स्नातक किया हो, या परास्नातक किया हो, उन्हेंं अब प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हेंं सीधे संस्थान में प्रवेश मिल जाएगा। यह व्यवस्था डेढ़ वर्ष पहले भी लागू थी लेकिन फरवरी 2020 में संस्थान ने निर्णय लिया कि जो लोग भी कंपनी सचिव में प्रवेश लेंगे, उन सभी को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
इसके साथ ही स्नातक में 50 फीसद अंक और परास्नातक पास लोगों को भी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ रही थी। अब संस्थान ने फिर डेढ़ वर्ष पुराने नियम को लागू कर दिया है। कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन गोपेश साहू के मुताबिक अब जो भी प्रवेश होंगे,
उसमें इसी आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। इससे जो छात्र-छात्राएं स्नातक कर चुके हैं, उनके लिए बहुत राहत हो जाएगी। अकेले कानपुर में हर वर्ष चार से पांच सौ छात्र-छात्राएं कंपनी सचिव कोर्स में प्रवेश लेते हैं। यह उनके लिए भी बहुत अच्छी घोषणा है।