के० एस० टी०,कानपुर/बिल्हौर नगर संवाददाता।बिल्हौर में धौरसलार के पास गुरुवार शाम जीटी रोड पर रफ्तार से जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अटक नदी में गिर गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व आसपास के लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीएम ने यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर भेजा। गुरुवार शाम बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से लगभग 45 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। शाम सात बजे जीटी रोड पर धौरसलार के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे अटक नदी में गिर गई।
हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर दौड़े आसपास गांव के लोगों व राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार सरायमीरा कन्नौज निवासी शिव शंकर, सुनील कुमार, गुरसहायगंज निवासी संतोष, शालिनी व सफीना मामूली रूप से चोटिल हो गए। वहीं अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।
सूचना पर उतरीपूरा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी व एसडीएम आकांक्षा गौतम मौके पर पहुंची। बस के चालक परिचालक मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर भेजा। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकलवाया जाएगा।