लूट के सामानों का बंटवारा कर रहे पांच बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। सिधारी पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को लूट के सामानों का बंटवारा कर रहे पांच लुटेरों को शाहगढ़ रेलवे क्रासिग के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट की दो बाइक, सोने की चेन, राडो घड़ी, मोबाइल, तीन तमंचा व चाकू बरामद किया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सीताराम दलालघाट मोहल्ला निवासी दिव्यांशु वर्मा छह जुलाई की रात को लगभग आठ बजे बाइक से सम्मोपुर गांव होते हुए नदी के किनारे जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहा से भयभीत कर दिव्यांशु की बाइक छीनकर भाग गए थे।

दूसरे दिन पीड़ित ने सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही सिधारी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर सिधारी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक लूट की घटना में शामिल कुछ बदमाश शाहगढ़ रेलवे क्रासिग स्थित.

गौशाला के पास लूट के सामानों का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की तो पांच बदमाशों हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से लूट की दो बाइक, सोने की चेन, राडो घड़ी, मोबाइल, तीन तमंचा व चाकू बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी कोतवाली आसिफगंज निवासी रवि रावत,

दलालघाट मोहल्ला निवासी सिटू निषाद उर्फ खुड़भुड़, गाजीपुर जिले के बड़ेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द गांव निवासी भोला सिंह उर्फ प्रियांशु, अभिषेक सिंह, विशाल खरवार उर्फ मनीष खरवार उर्फ निरहू पुत्र बाबूल बताए गए हैं। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, दारोगा जाफर खान, आरक्षी मनीष कुमार, अरविद यादव, नरेंद्र दुबे, शिवम सिंह, पंकज भारतीय, मनोज यादव, अभिषेक पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *