के० एस० टी०,देहरादून संवाददाता। उत्तराखंड के हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर हुए हुक्का कांड से सबक लेते हुए पुलिस ने प्रदेश में गंगा के घाटों पर हुड़दंग रोकने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए देहरादून में ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी जिले, जहां से गंगा गुजरती है, में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। ये टीमें संबंधित जिलों में 24 घंटे शिफ्ट में गंगा के घाटों की निगरानी करेंगी।
साथ ही किसी घाट पर उपद्रव की जानकारी मिलते ही तत्काल वहां पहुंचेंगी। अगर कोई व्यक्ति घाट पर नशा या हुड़दंग करता मिला तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। बीते दिनों हरकी पैड़ी पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ युवक गंगा में स्नान के दौरान हुक्का पीते पकड़े गए थे। वहां मौजूद तीर्थ पुरोहितों ने उक्त युवकों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में.
चालान कर दिया था। इस घटना के बाद गंगा के घाटों पर ऐसी हरकतों को रोकने की मांग शुरू हो गई थी। इस प्रकरण को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, टिहरी व पौड़ी के जिला प्रभारी को आदेश दिया कि ऐसे युवकों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी तंत्र की व्यवस्था की जाए। इसी क्रम में मंगलवार को उक्त जिलों में क्यूआरटी का गठन किया गया।