मुठभेड़ में छह चोरों को किया गिरफ्तार

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने शहर के बैठौली बाइपास पर पुल के समीप से अंतरजनपदीय छह चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मौके पर चार बाइक व असलहा, जबकि उनकी निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपितों में पांच मऊ और एक बलिया का निवासी है। यह जिले के अलावा बलिया व मऊ में भी बाइक चोरी करते थे। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दो जुलाई को शहर के कुर्मीटोला मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर रहने वाले डा. संजय सिंह यादव की स्प्लेंडर बाइक उनके आवास से चोरी हो गई।

आए दिन शहर क्षेत्र से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान शहर कोतवाल केके गुप्ता ने जिले की स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी के साथ पूर्वांचल के जनपदों में हो रही वाहन चोरी की सूचना को संकलित किया। मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गिरोह बैठौली बाईपास होते हुए हाफिजपुर की ओर जाने वाला है।

पुलिस टीम बैठौली पुल के समीप घेराबंदी कर वाहन चोरों के आने का इंतजार करने लगी। बैठौली की ओर से आ रहे चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को काबू में ले किया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में सुल्तान हैदर, मिनाहल हुसैन, मो. फरदीन,

अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता ग्राम बड़ागांव-मऊ, दिलशाद ग्राम मदारपुर, कोतवाली घोसी-मऊ तथा सनी सिंह हाल मुकाम रेलवे स्टेशन कस्बा घोसी व मूलनिवासी बंशीबाजार थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया बताए गए हैं। पूछताछ के दौरान बताया कि लाकडाउन के चलते रोजगार छिन जाने के बाद बेरोजगारी दूर करने के लिए सभी ने वाहन चोरी जैसा जरायम पेशा अपना लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *