◆ प्रतिबंधित इंसास रायफल, तमंचा, कारतूस व चोरी की सात बाइकें बरामद
◆ शहर कोतवाली पुलिस ने करतालपुर बाईपास के समीप घेराबंदी कर पकड़ा
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।शहर कोतवाली पुलिस ने करतालपुर बाईपास के समीप गुरुवार की रात मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए वाहन चोरों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित इंसास रायफल, तमंचा, कारतूस व चोरी की सात बाइक बरामद किया।
शहर कोतवाली के क्षेत्र के मोहल्ला कुंदीगढ़ निवासी विशाल पुत्र मंटूराम की बाइक 27 अप्रैल को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में वाहन स्वामी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बदरका पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार शुक्ल विवेचना कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बदरका व एलवल चौकी प्रभारी संजय तिवारी गुरुवार की.
रात करतालपुर बाईपास तिराहा के समीप वाहनों की चेकिग कर रहे थे। चेकिग के दौरान एक बाइक से तीन लोगों को आते देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इतने में वाहन चोर पुलिस पर फायर कर भागने लगे। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भाग रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए वाहन चोरों में विशाल पासवान ग्राम देवखरी थाना कंधरापुर, राहुल निषाद ग्राम गयासपुर थाना कंधरापुर के निवासी हैं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार वाहन चोर अखिलेश ग्राम मदियापार थाना अतरौलिया का निवासी ह। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित इंसास रायफल, तमंचा, कारतूस व चोरी की सात बाइक बरामद किया।
एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि उक्त वाहन चोरों का एक गैंग हैं, जो आजमगढ़, मऊ व आसपास इलाकों में जाकर वाहनों की चोरी कर उसे बेचते थे। वे अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी का काम करते थे।