के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर अमर उजाला व कानपुर ओलंपिक संघ के द्वारा भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में मां तुझे प्रणाम रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न खेल संघों के अतिरिक्त कानपुर ग्रेपलिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने रानी घाट चौराहे पर रैली का जोशीले अंदाज में स्वागत किया।
महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने रैली में प्रतिभाग कर रहे अन्य खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। संयुक्त सचिव विनीत सिन्हा, तकनीकी सचिव विनीता यादव ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। ग्रेपलिंग नेशनल खिलाड़ी अभय मिश्रा व आशुतोष ने ग्रेपलिंग एसोसिएशन के स्पाट से मशाल लेकर रैली को आगे बढ़ाया। इस दौरान वंदे मातरम के नारों से सभी खिलाड़ियों में जोश भर गया।