के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर नगर में नए पंख सामाजिक संस्था द्वारा बाल भवन स्पेस्टिक सेंटर में “जश्न ए आजादी” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन फाउंडर प्रशांत और सदस्य देवांशी तथा सहयोगी स्नेहिल, अर्ची, विकास रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर के.
जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालभवन स्पेस्टिक सेंटर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं लघु नाटक, सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। जहां एक ओर छोटे बच्चों ने सैनिक की ड्रेस में नन्हा मुन्ना राही हूं पर प्रस्तुती दी.
वहीं बड़ी छात्राओं ने देश रंगीला पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। उसके बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी के द्वारा सभी बच्चों को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालभवन स्पेस्टिक सेंटर की सेक्रेट्री सुचित्रा सिंह जी, प्रधानाचार्य मीरा नरोना जी,