अमृत योजना की खुदाई में सड़़क खस्ताहाल‚ चुटहिल हो रहे राहगीर
06 Sep
के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता।पोनी रोड़ तिराहे के पास सीताराम कॉलोनी व मनोहर नगर जाने वाले मार्ग को कुछ दिन पहले अमृत योजना की वॉटर लाइन ड़ालने के दौरान खोद ड़ाला गया था। कार्य पूरा करने के बाद कार्यदायी संस्था ने सड़़क को खस्ताहाल हालत में छोड़़ दिया‚
जिसके कारण ऊबड़़–खाबड़़ रोड़ से गुजरने में वाहन सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। एक पखवारा पूर्व पोनी रोड़ तिराहे से सीताराम कॉलोनी तक वॉटर लाइन ड़ालने के लिए सड़़क खोद दी गयी है। पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने गड्ढे को मिट्टी से पाट दिया।
खोदी गई रोड़ से प्रतिदिन मनोहर नगर व सीताराम कॉलोनी समेत कई इलाकों में जाने वाले सैकड़़ों लोग गुजरते हैं‚ जिसमें दो पहिया‚ ई–रिक्शा आदि वाहन भी शामिल हैं। खस्ताहाल सड़़क पर निकले ईट–पत्थर में वाहन फंस कर कई बार गिर चुके हैं‚
जिससे उसपर सवार लोग हादसे में घायल भी हुए हैं। खराब सड़़क दुरुस्त न किये जाने से क्षेत्रीय लोगों ने पालिका प्रशासन से सड़़क दुरुस्त कराने की गुहार लगाई है।