Skip to contentके० एस० टी०,फर्रुखाबाद संवाददाता। थाना कम्पिल तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के क्षेत्र ग्राम पंचायत नगला खुमानी मे कुछ इस प्रकार घटना घटित हुई कि किसान के ब्लेट तारो के इस्तेमाल से सात गाय हुई गम्भीर रूप से घायल इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर.
पहुँचे तहसील कायमगंज के गो रक्षक उनके साथ कुछ सरकारी डाॅक्टर भी पहुँचे और उन सब ने मिलकर गायो की महरम पट्टी की और दर्द के इन्जेक्सन भी लगाये गायो को उनके पीड़ित अगों पर राहत मिली। गो रक्षक जिनका नाम दानवीर है उन्होंने अपनी प्रकिया और सहायता के लिए 112 पुलिस.
सेवा नम्बर पर फोन किया। इसके वहाँ मौके पर 112 पुलिस सेवा पहुँची जिसका गाड़ी नम्बर 2664 था। उस गाड़ी मे मौजूद दीवान राजकुमार गाड़ी से उतरते ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। ग्राम प्रधान को भी इस घटना की सूचना स्वयं.
गो रक्षक दानवीर द्वारा दी गई और सहयोग करने के लिए कहा और ग्राम प्रधान ने साफ इंकार कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया वहा पर कुछ नागरिकों ने गो रक्षक को सहायता प्रदान की जिससे वो गो रक्षा करने मे सफल हुये।
रिपोर्टर:- अंकित मिश्रा