तीखी धूप से झुलस उठा आजमगढ़ जनमानस

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। अप्रैल के दूसरे पखवारे में ही मई-जून का अहसास होने लगा है। आसमान से बरसती आग ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। चंद कदम चलने के बाद गला सूख जा रहा है, लेकिन शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब होने से पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। सुबह आठ बजे के बाद ही धूप इतनी तेज हो जा रही है कि मानों त्वचा ही झुलस जा रही हो। धूप में खड़े वाहन तवे की तरह से जलने लगते हैं।

वही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं जिनको जरूरी काम है। कुछ लोग तो सुबह आठ-नौ बजे के बीच ही अपने कार्य को निबटा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यही स्थिति चल रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 42 तो न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। पछुआ हवा के कारण तपिश और भी ज्यादा महसूस हो रही है। सुबह के 10 बजने के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया।

जरूरी काम से निकलना जिनकी मजबूरी रही वे बचाव के लिए गमछा, टोपी और धूप का चश्मा लगाकर निकले। शहर में पीने के पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया है। प्याऊ की व्यवस्था न होने से राहगीर इधर-उधर पानी के लिए भटक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *