बंगाल में 78.9 प्रतिशत परिवारों के पास है साइकिल

के० एस० टी०,कोलकाता संवाददाता। बंगाल में 78.9 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं, जो देश में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey-5) के आंकड़ों से यह पता चला है। इस सर्वेक्षण के अनुसार देश में औसतन 50.4 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल है। इस मामले में बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 75.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

इन राज्‍यों के लोग साइकिल के शौकीन:- एनएफएचएस की 2019-22 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में 72.5 प्रतिशत परिवारों, छत्तीसगढ़ में 70.8 प्रतिशत, असम में 70.3 प्रतिशत, पंजाब में 67.8 प्रतिशत, झारखंड में 66.3 प्रतिशत और बिहार में 64.8 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नागालैंड में सबसे कम 5.5 प्रतिशत परिवारों के पास, जबकि सिक्किम में 5.9 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य राज्यों में गुजरात में 29.9 प्रतिशत परिवारों और दिल्ली में 27.2 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बंगाल में सरकारी योजना के कारण बढ़ी उपयोगकर्ताओं की संख्‍या:- इधर बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की सबूज साथी योजना (Sabuj Sathi Scheme) के कारण साइकिल के मामले में बंगाल देश के शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा, इस योजना के तहत नौंवी से 12 कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाती हैं। यही मुख्य वजह है कि बंगाल में हमने साइकिल उपयोगकर्ताओं में इतनी वृद्धि दर्ज की है। यह योजना न केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके परिवारों को भी मदद कर रही है। बता दें कि 2011 में बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबूज साथी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढऩे वाले नौंवी से 12 कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाती हैं। बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस योजना से लाभांवित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *