फर्रुखाबाद में बुलडोजर से तुड़वाया व्यापारी नेता का मार्केट

के० एस० टी०,फर्रुखाबाद संवाददाता। अतिक्रमण विरोधी अभियान में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी ने मोहल्ला बजरिया मार्ग पर स्थित जरदोजी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी का मार्केट बुलडोजर से तुड़वा दिया। उनके किरायेदार कागज दिखाने को भटकते रहे। अभियान में आधी बजरिया को बड़ी राहत मिल गई,

जबकि कई भवन व दुकानें चिह्नांकन होने से अतिक्रमण की जद में आ गईं। भाजपा नेता विश्वास गुप्ता के मकान की पटिया भी तोड़ दी गई। तिकोना पुलिस चौकी के सामने से शुरू हुए अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बंदोबस्त लेखपाल जगपाल सिंह का नक्शा देखा। जगपाल ने बताया कि तिकोना से बजरिया

ट्रांसफार्मर तक सड़क की चौड़ाई कम है, इसके बाद 16 मीटर सड़क है। इस कारण ट्रांसफार्मर तक पटिया व चबूतरे ही तोड़ गए। ट्रांसफार्मर के निकट मुजफ्फर हुसैन रहमानी के मार्केट में पांच दुकानें थीं।एक दुकान रिटायर्ड कर्मचारी राजकुमारी गुप्ता की थी। यह सभी छह दुकानें बुलडोजर से तोड़ दी गईं। पिछले हिस्से में भी कुछ दुकानें हैं, जिन्हें तीन दिन का समय दिया गया।

इसके आगे 16 मीटर सड़क की नाप कर चिह्नांकन किया गया, जिससे दर्जनों मकान व दुकानें अतिक्रमण की जद में आ गईं। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तहसील सदर में समस्याएं सुन रहे थे। सभासद अनिल यादव, हिंदू युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रमोद दीक्षित, नरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में बड़ी तादाद में लोग तहसील पहुंचे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बजरिया मार्ग का मानक अलग कैसे हो सकता है। इसका वह विरोध करते हैं। डीएम ने लोगों को समझाया कि व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी के साथ उनकी बैठक होगी, उन्हें प्रार्थनापत्र दे दें। इस बारे में भी विचार कर लिया जाएगा। इससे नाराज लोगों ने तहसील परिसर में नारेबाजी की। धरना देने का भी प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर लौटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *