के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। रेलवे की लापरवाही के चलते आजमगढ़ के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर गोदाम एक्सप्रेस के दोनों फेरी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री घंटों ट्रेन का इंतजार ही करते रह गए।बताया जाता है कि उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफ़राबाद जंक्शन खंड पर दोहरीकरण का काम प्रगति पर होने की वजह से ये ट्रेनें मऊ से आजमगढ के रास्ते शाहगंज जौनपुर होते हुए प्रयागराज होते हुए आगे निकल जाती थी।
लेकिन शुक्रवार को खेतासराय-मेहरावां-मेहगावां स्टेशनों के दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण ये ट्रेनें मऊ से आजमगढ के रास्ते आगे जाने की बजाय मऊ से सीधे वाराणसी होते हुए आगे गंतव्य के लिए निकल गई। बुधवार को ही जनसंपर्क कार्यालय वाराणसी की ओर से प्रेस को विज्ञप्ति में यह बताया गया कि दोहरी करण का कार्य स्थगित कर दिया गया इसलिए अब ट्रेने पूर्व निधार्रित रूट पर ही जाएंगी। इस समस्या को देखते हुए अधिकतर यात्री मऊ से यात्रा प्रारंभ करने का विचार कर लिए थे.
जबके सरायमीर स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोई लिखित सूचना नही मिली है ऐसे में रोज यात्री स्टेशन पर जानकारी के लिए चक्कर लगा रहे थे। बुधवार की शाम को जारी विज्ञप्ति में जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही चलाई जायेंगी। कार्य को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में शुक्त्रवार को सरायमीर से यात्रा शुरू करने वाले यात्री सरायमीर स्टेशन पर पहुच गए।