कर्मचारी ने ही करायी थी लेदर कारोबारी के साथ लूट

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। नशे की लत को पूरा करने के लिए लेदर कारोबारी के कर्मचारी ने लूट की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपये कैश व लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। रविवार को पुलिस ने लुटेरों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। गोविंद नगर एसीपी से मिली जानकारी के मुताबिक लेदर कारोबारी अमित कुमार शर्मा के साथ होटल एमवीआर के पास 6 लाख रुपये की लूट हुई थी।

जिस संबंध में गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने आईटीएमएस कैमरों की मदद से संदिग्ध लुटेरों की फोटो व वीडि़यो को जुटाया। इस दौरान पुलिस के हाथ पीड़ित की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी वरुण तक पहुंच गए। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने मालिक की करीब एक सप्ताह तक रैकी करायी। इस दौरान उसने साथियों से उनके आने जाने वाले रास्तों की लोकेशन दी।

इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से 25 जून को शिवाजी पुलिया हाईवे के पास से पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिनव वर्मा पुत्र गोविंद निवासी सिविल लाइन‚ हर्ष पुत्र बबलू कुरील निवासी परमट सिविल लाइन‚ अंकित पुत्र सुमन निवासी गुलाब बाबू का हाता‚ वरुण पुत्र सुरेश अहिरवार निवासी फूलवाली गली अनवरगंज नाम बताये हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पांच लाख रुपये और वारदात में अंजाम हुई बाइक को बरामद किया है। एसीपी ने बताया कि चारों युवक नशे के लती हो गए थे। नशे की लत को पूरा करने के लिए मालिक (लेदर कारोबारी) के साथ ही लूट की योजना को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *