के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। खानपुर कोतवाली के पटखौली निवासी बुजुर्ग प्रेमलाल पाठक की हत्या में पुलिस ने अनौनी के आरएल पब्लिक स्कूल के दो कर्म चारियों जयचंद चौहान निवासी अनौनी और संतोष शर्मा निवासी सुरतापुर मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वृद्ध प्रेमलाल आठ जुलाई को अपने घर का रास्ता भटककर अनौनी बाजार की ओर चले गए। वहां गर्मी और धूप की वजह उल्टी दस्त करते हुए विद्यालय परिसर में घुस गए। एक वर्ष पूर्व अपने बेटे की आत्म हत्या की वजह से मानसिक रूप से.
परेशान प्रेमलाल को स्कूल कर्मचारियों ने बाहर निकालना चाहा तो विवाद हो गया। लोक निर्माण विभाग के पूर्व कर्मचारी प्रेमलाल ने कहा कि वह स्कूल में नहीं सरकारी जमीन में खड़े हैं। कर्मचारियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि खदेड़ने के दौरान उन्होंने डंडे से पिटाई कर दी।