डुहियां गंगा घाट में डूबे युवकों की तलाश जारी

के० एस० टी०,गाजीपुर/रेवतीपुर संवाददाता। डुहियां गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबे दो युवकों का कोई पता नहीं चल रहा सका है। गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम डूबे छात्रों की तलाश में जुटी है। एसडीआरएफ के जवानों ने बुधवार को नदी के दोनों छोर पर करीब बीस किमी.

 

दूर गौसपुर से आगे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। युवकों की तलाश के लिए चार टीमें बनी हैं। वहीं दोनों युवकों के स्वजन अभी भी अपने इकलौते लाल के लिए बिलखती आखों के जरिए टकटकी लगाए बैठे हैं। गांव में सन्नाटा पसरा रहा। लोग गंगा घाट पर इंतजार में बैठे हैं।

मंगलवार की सुबह डुहियां गांव के विशाल राय व सुरवतपाली निवासी शिवम राय गंगा में डूब गए। शिवम ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *