ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर पुलिया निर्माण पर किया रूट डायवर्जन

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। बिहार को जोड़ने वाला 39 किमी लंबी ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर रेवतीपुर से सुहवल के बीच तीन नए पुलिया के निर्माण के लिए टेंडर के चार माह बाद कार्य शुरू करने के लिए बगल से मार्ग परिवर्तित किया गया है । रेवतीपुर के समीप दो और एक पकड़ी चट्टी के पास जर्जर पुलिया की जगह नया पुल बनाया जाना प्रस्तावित है।

 

 

तीनों पुलियों के नवनिर्माण के लिए विभाग ने बीते दिसंबर माह में लगभग छह करोड़ का जारी टेंडर मंजूर किया था। वर्ष 2016 में इस मार्ग का 245 करोड़ लागत से सीसी तकनीकी के जरिए निर्माण शुरू हुआ था, जो वर्ष 2019 में पूरा हो गया। कार्यदायी संस्था ने इन जगहों पर पुराने जर्जर पुलों के ऊपर से ही सीसी तकनीकी से मार्ग की ढलाई कर दिया गया था।

उदासीनता के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त भी हो गई थी । सहायक अभियंता एन0एच0ए0आई0 आशीष पाल ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *