कोरोना ने ली एक और वृद्ध की जान

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। चक्रपानपुर में राजकीय मेडिकल कालेज और सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती वृद्ध की शानिवार प्रात: छह बजे मौत हो गई। इस प्रकार कोरोना की चौथी लहर में यह नौवीं मौत है। नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पाण्डेय ने बताया कि गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना निवासी वृद्ध लालजी राजभर को 25 अगस्त शाम तीन बजे गंभीर अवस्था में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।

सांस लेने में उन्हें गंभीर समस्या हो रही थी। मरीज को पुरानी टीबी थी और उसका फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित था।इसके साथ ही किडनी भी खराब थी। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मरीज़ की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने बताया कि मौत की.

बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडला युक्त, जिलाधिकारी, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज विकास पांडेय को दे दी गई है। कोरोना संक्रमण से मौत के बाबत बताया गया कि प्रोटोकाल के तहत ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कोरोना की चौथी लहर में यह नौवीं मौत है। मरने वालों में सात आजमगढ़ तथा दो गाजीपुर जनपद के निवासी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के तीसरे वर्ष में मेडिकल कालेज में अब तक 73 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है वहीं फ‍िलहाल दो लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 62 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना में बीते वर्ष की कोरोना की तीसरी लहर में 12 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना से जिले में.

नौ मौतों के होने की वजह से लोगों में काफी चिंता घर कर गई है, इसके लिए कोरोना संक्रमण को लेकर अकेले आजमगढ़ में ही सर्वाधिक मौतों की वजह से लोग बीमारी के भय से पूरी तरह उबर नहीं पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *