स्कार्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। हादसों पर अंकुश काफी प्रयास के बाद भी नहीं लग पा रहा है। अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों की रेस में आम जिंदगियों पर खतरा मंडरा रहा है। आए दिन हादसों पर अंकुश नहीं लगने से रफ्तार पर भी लगाम नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में पटवध क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्‍कार्पियो ने स्‍कूटी से जा रही छात्रा को टक्‍कर मार दी। वहीं हादसे के बाद स्‍कार्पियो सवार बड़ी तेजी से फरार हो गया।

हादसे की जानकारी होने के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को अस्‍पताल पहुंचाया गया। आजमगढ़ जिले के पटवध के समीप सेठारी मार्ग पर मंगलवार को महिंद्रा स्‍कार्पियों और छात्रा की स्कूटी की आमने- सामने टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बिलरियागंज के जल्दीपट्टी गांव निवासी.

प्रीति यादव बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता राम सितारे दुबई रहते हैं और घर पर अपनी मां और एक भाई के साथ रहती थीं। हादसे की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि वह दोपहर लगभग दो बजे बैंक आफ बड़ौदा के पटवध शाखा से रुपये निकालने के लिए स्कूटी से गई थी। बैंक से रुपये निकालने के बाद बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से घर लौट रही थीं कि.

तभी आजमगढ़ की तरफ से जा रही तेज गति स्कार्पियों से आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखते हुए चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। लोगों ने प्रीति यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर शैलेंद्र विमल ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *