के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद, एक उत्पाद के अंतर्गत जिले में निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी और मुबारकपुर की रेशमी साड़ी का चयन किया गया है। योजना के तहत इन उत्पादाें के निर्माण, पैकेजिंग, कच्चा माल, विपणन से संबंधित परि योजनाओं के लिए अनुदान के.
साथ ऋण दिए जाने का प्रावधान हैं। हस्तशिल्पी कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आवेदन करें तो उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाता है। 25 लाख रुपये की परियोजना पर 25 फीसद और 50 लाख तक की परियोजना पर 20 फीसद अनुदान का प्रावधान है। यह जानकारी में प्रश्न पहर में उपायुक्त उद्योग साहब शरण रावत ने लोगों के सवालों के जवाब में दी।
सवाल-: कामन फैसिलिटी सेंटर की क्या व्यवस्था है?
जवाब-: ओडीओपी योजना के द्वितीय घटक से संबंधित उत्पाद के लिए सामान्य सुविधा केंद्र के निर्माण का प्रावधान है। इसके अंतर्गत निजामाबाद में सीएफसी बन चुकी है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया था। जो हस्तशिल्पियों, उद्यमियों को लाभ दे रहा है।
सवाल-: हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण की क्या व्यवस्था है?
जवाब-: ओडीओपी के तृतीय घटक में ब्लैक पाटरी और रेशमी साड़ी के कुशल कारीगरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। जिसमें 250 लक्ष्य के सापेक्ष सभी को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
सवाल-: हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण के बाद क्या दिया जाता है?
जवाब-: 10 दिवसीय प्रशिक्ष85ण के बाद हस्तशिल्पियाें को प्रमाण पत्र, संबंधित ट्रेड की टूल किट और स्टाइपेंड दिया जाता है।
सवाल-: रोजगार के लिए इस समय कौन-कौन योजनाएं संचालित हैं?
जवाब-: रोजगार के लिए उद्याेग विभाग की तरफ से इस समय तीन प्रमुख योजनाएं संचालित हैं। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वराेजगार याेजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना।