के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। जिले में अनियंत्रित पिकअप ने दो महिला सहित बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई तो दूसरी महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजे आंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार गिर कर घायल हो गया।
इसके बाद फिर सड़क किनारे जा रही दो सगी बहनों को टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार तेज रफ्तार से भागने लगा जो कुछ दूर एक ठेले से टकराकर एक घर में घुस गया, हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रंजना.
पत्नी की तिजू 60 वर्ष ग्राम बिडहर मयचक खरजुरा थाना अहिरौला तथा अतवारी पत्नी में मेढई 55 वर्ष ग्राम सकरकोला थाना अहिरौला की रहने वाली सगी बहने हैं। अतरौलिया स्थित मनवरपुर गांव निवासी योगेंद्र पुत्र दुर्जन के घर मिलने गई थीं जो रंजना का दामाद है। गुरुवार सुबह अपने घर अहिरौला के लिए निकली थी कि जैसे ही शांति चौक पर पहुंचीं कि आम्बेडकर नगर की तरफ से आ.
रहे अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार रमेश मोदनवाल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चंद कदम की दूरी पर दोनों बहनों को टक्कर मार दी जिससे अतवारी 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वही हादसे में रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता नीरज तिवारी तथा फूलचंद यादव मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।डॉक्टरों ने अतवारी को मृत घोषित कर दिया वहीं रंजना की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अतरौलिया कस्बा निवासी रमेश चंद्र पुत्र कामता मोदनवाल का अमर शहीद राजा जय लाल सिंह स्मारक सरसैया हॉस्पिटल मे ही इलाज चल रहा है।
मृतका अतवारी के पति खेती का काम करते थे वहीं मृतका के चार लड़के व दो लड़कियां हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।