ब्रेक फेल होने से पलटी स्कूल बस सूचना मिलते ही दौड़े परिजन
18 Sep
के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। दिलदार नगर में स्टेयरिंग व ब्रेक फेल होने से शुक्रवार की दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही रेनबो इंटर नेशनल स्कूल की बस दिलदार नगर-नगसर मार्ग पर गगरन गांव के सिवान के सामने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हालांकि बस में बैठे सभी 30 बच्चे बाल-बाल बच गए। नगसर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बस से बाहर निकाले।
वहीं हादसे के बाद शनिवार को विद्यालय प्रबंधन से अभिभावकों ने बस को मेंटेन रखने की मांग की है। दिलदार नगर के बहुआरा गांव के पास स्थित रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की छुट्टी होने पर सरहुला, गगरन, नगसर, अवती व पचोखर गांव को जाने वाले बच्चे बस में बैठ गए। चालक रामजी निवासी सरहुला बस लेकर चल दिए। सरहुला गांव के पास बच्चों को उतार बस आगे बढ़ी ही थी कि गगरन गांव के सिवान के.
सामने अचानक बस का स्टेयरिंग व ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुन राहगीरों सहित ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान नगसर पुलिस व स्कूल के लोग भी पहुंच गए। स्कूल की दूसरी गाड़ी से बच्चों को उनके गांव छोडवाया गया। संयोग ठीक रहा कि बस की रफ्तार धीमी थी,
नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। थानाध्यक्ष नगसर आनंद कुमार ने बताया कि स्कूली बस की स्टेयरिंग व ब्रेक अचानक फेल होने से बस गड्ढे में पलट गई। कोई बच्चा घायल नहीं हुआ सभी को घर भेजवा दिया गया। दिलदारनगर-नगसर मार्ग पर गगरन के पास जैसे ही नन्हें-मुन्ने छात्रों से भरी बस पलटी, बच्चों में चीख-पुकार मच गई। यह देखते ही माैके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
बस पलटने की जानकारी होते ही स्वजन में अफरा-तफरी मच गई। जो जहां था, वहीं से घटना स्थल की ओर अपने पाल्य की स्थिति जानने के लिए दौड़ पड़ा। इसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस काे दी। ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़ किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। बस में बैठे बच्चों को हल्की-फुल्की चोट लगी। स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर बस का फिटनेस ठीक न होने का आरोप लगाया।