के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता।लॉकड़ाउन में फंसे मजदूरों व लोगों के घर जाने के लिये चली बसों से झकरकटी बस अड्डे़ पर इन दिनों काफी भीड़़ एकत्र हो रही है।
ऐसे में लॉकड़ाउन के नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं यह देखते के लिये बुधवार को खुद एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता पुलिस बल के साथ बुधवार को झकरकटी बस अड्डे़ पहुंचीं। उन्होंने बस अड्डे़ का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डि़स्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की। उन्होंने बसों में चढ़कर देखा कि लोग मास्क पहन कर यात्रा कर रहे हैं या नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर अव्यवस्था न फैले। लोगों से सख्ती से लॉक ड़ाउन का पालन कराया जाये।