32 हजार बच्चों का नही बना आधार कार्ड

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। जिले में परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत 32 हजार बच्चों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है। वजह इन बच्चों का आधार नंबर जारी न होने से उनका डाटा अपडेट न होना है। शिक्षक अभिभावकों से आधार मांग रहे हैं लेकिन वो नहीं दे पा रहे हैं।

ऐसे में 32 हजार विद्यार्थियों का आधार सत्यापन न होने से तीन करोड़ 84 लाख रुपये फंस जाएंगे। बीएसए की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सुधीर कुमार ने आधार सेवा केंद्रों को पत्र जारी कर जल्द आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इधर, शिक्षक अभिभावकों को भी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पर जोर दे रहे हैं।

शासन ने बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग और पेंसिल, कापी खुद अभिभावकों द्वारा खरीदने के लिए 1200 रुपये की धनराशि डीबीटी योजना से देने का निर्णय लिया है। शिक्षकों को बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना था। बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वही डाटा स्वीकृति के बाद भेजना था।

30 सितंबर तक कुल 1,91,060 के सापेक्ष 1,59,060 विद्यार्थियों का ही आधार सत्यापन होने का दावा किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 32 हजार विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है। डीबीटी के लिए बच्चों का आधार सत्यापन का काम चल रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे चिह्नित हुए हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। अभिभावकों से जल्द आधार बनवाने के लिए कहा जा रहा है।

– सुरजीत कुमार सिंह, बीएसए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *