आजमगढ़ में 1170 पटरी दुकानदारों को दिवाली की सौगा

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। 1170 रेहड़ी-पटरी वालों को सड़क किनारे जल्द ही अपना ठिकाना मिलेगा। नगर पालिका ने शहर के विभिन्न हिस्सों में 18 वेंडिंग जोन बना दिया है। पर्व का सिलसिला खत्म होते ही सभी को अलग-अलग वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। दुकानदार अपने ठिकाने पर शान से करोबार कर सकेंगे। पुलिस वहां न तो डंडा पटक सकेगी, न ही जाम का हवाला देकर कोई चालान काट पाएगा। नौ नान वेंडिंग जोन को भी चिह्नित किया गया है, जहां दुकानदारों काे सड़क की एक पटरी पर दुकान लगानी होगी या फिर निकटतम स्थान पर जगह दी जाएगी।

जानिए कहां कितने कारोबारी लगाएंगे दुकान
पुरानी जेल के सामने बंधे पर – 50
जेल बाउंड्री के उत्तर पानी की टंकी के पास – 20
एसकेपी इंटर कालेज से विशाल स्वीट तक – 30
शनिदेव मंदिर गौरीशंकर घाट के पूर्वी इलाके में – 75
दुर्गा मंदिर रैदोपुर से एलआइसी बिल्डिंग तक – 75
सिधारी तिराहा से मऊ रोड पर एक तरफ – 50
हाइडिल चौराहा से सिधारी रोड तक – 50
नरौली चौराहा से एसमार्ट तक – 100
रेलवे बाउंड्री से सटे सर्फुद्दीनपुर – 50
बवाली मोड़ से रोडवेज तक बाईं तरफ – 100
रोडवेज बस स्टेशन से मंदिर तक – 20
बस स्टैंड से कचहरी रोड पर ठंडी सड़क – 50
ठंडी सड़क पर मुर्गा दुकान से नगर पालिका के डिवाइटरी पंप तक -100
फैमिली कोर्ट से बस स्टैंड की तरफ जजी दीवार से सटे – 100
हीरोहोंडा हरबंशपुर से पुल तक – 100
काली चौरा तिराहा से टिनी टाट्स स्कूल तक – 100
टिनी टाट्स के सामने बंधा रोड पर 100
हर्रा की चुंगी पेट्रोल पंप से आइटीआइ की तरफ – 100।

ईओ ने यह कहा-: सब कुछ तय है। त्योहार बाद व्यवस्था को अमल में लाया जाएगा। अभी उलटफेर से दुकानदारों का नुकसान हो सकता है। यह सरकार की मंशा के विपरीत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *