इलाज के लिए भर्ती बंदी जिला अस्पताल से फरार

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बंदी बुधवार को फरार हो गया। इसे एक दिन पहले गंभीर हालत में जेल से लाकर भर्ती कराया गया था। पुलिस की देखरेख में इसका इलाज चल रहा था। सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने फरार बंदी के घर पर छापेमारी भी की,

लेकिन हाथ नहीं लगा। रौनापार थाना के तुरकौली निवासी सूरज कुमार (20) को पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार में बंद था। मंगलवार की शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस लाइन के दो सिपाहियों की देख रेख में उसका इलाज चल रहा था। बुधवार की दोपहर बाद वह अचानक जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद जवानों ने सूचना कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को दी। शहर कोतवाल शशि चंद्र चौधरी समेत शहर के चौकी प्रभारी पहुंचकर छानबीन जुट गए। पुलिस उसके गांव व घर में दबिश दी,

लेकिन वह पकड़ा नहीं गया। सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाह जवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेलर विकास कटियार ने बताया कि बंदी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल से इलाज के दौरान फरार बंदी की निगरानी में लगे चार सिपाहियों व.

बंदी सूरज के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बंदी की निगरानी के लिए पुलिस लाइन से सिपाही नंद लाल, सुधीर, बृजेश यादव व जितेंद्र सोनकर काे लगाया गया था।प्रथम दृष्टया इन चारों की लापरवाही जांच में आई है। फरार बंदी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *