चार मछुवारे फिर दबोचे तीन अन्य फरार

गंगा बैराज में पुलिस अभियान का तीसरा दिन

गोताखोरों को लेकर तड़के से ही घेराबंदी में जुटी कोहना पुलिस

थाना-चौकी प्रभारी की मुख्य रही गिरफ्तारी में भूमिका

के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। ताजा-ताजा अभी की खबरें देखने के लिए न भूले कानपुर स्टार टाइम मछुवारों की धरपकड़ अभियान के तहत कोहना पुलिस ने तड़के से गोताखोरों की टीम लेकर गंगा बैराज में धावा बोलकरचार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार अन्य नामजद है।

पकड़े गये आरोपियों में सूरज, छोटे लाल, रंजीत, बेटू है और इनके पास से 4 नाव व 10 मछली जाल बरामद हुये। थाना प्रभारी प्रभु कान्त ने बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली इन चौकियों का फोर्स लेकर मछली पकड़ने वाले नाविकों की घेराबंदी की गई।

जिसमें तैराक गोताखोरों की टीम भी थी। वरना यह पुलिस को देखते ही पानी में कूद जाते है। लिहाजा गोताखोरों की वजह से इनकी पकड़ में सफलता मिली। हालांकि इसमें गंगा बैराज चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार यादव व हेड कांस्टेबल पंकज यादव की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका रही।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ निरंतर अभियान चलता रहता है किन्तु यह मानते ही नही और इनके खिलाफ अभियान फिर से रोज चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *