हत्यारोपियों के घर तक पहुंची पुलिस छह को नामजद किया गया था
23 Jun
के. एस. टी,कानपुर संवाददाता। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्या कांड़ की जांच कर रही पुलिस हत्यारोपियों के घर तक पहुंच गयी है। मृतक के परिजनों ने छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने देर रात हत्यारोपियों को उनके घर से उठा लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उठाये गये लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। कुछ अज्ञात लोगों को भी पुलिस ने उठाया है और उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं कई लोगों को पुलिस तलाश कर रही है।
विगत शनिवार को दिन दहाड़े़ बसपा नेता पिंटू सेंगर को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। रविवार तक पुलिस ने चार लोगों को उठा कर उनसे पूछताछ शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उठाये गये लोगों को एक गोपनिय स्थान पर रख कर उनसे पूछ ताछ शुरू कर दी है।
मृतक के मोबाइल से मिले अहम सुराग के अनुसार पुलिस यह भी पता कर रही है कि हत्या के दिन मृतक की किन–किन लोगों से बात चीत हुयी थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हत्या में प्रयोग हुयी दोनों बाइक किसी थी। पुलिस फुटेज के आधार पर इस तरह की बाइक रखने वालों की भी तलाश कर रही है।
इसके साथ ही सोमवार को पुलिस ने गंगा पार में भी कई जगह दबिशें दी। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिये थाने बुलाया है। पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।