◆ खुलेआम चल रहे बार से भी बिगड़ते हैं हालात
◆ प्रतिबंधित नशों में नशीले इंजेक्शन गांजे की बिक्री
◆ स्थानी चौकी इन मामले को कर देती है नजरदांज
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की अति संवेदनशील कही जाने वाली रावतपुर गांव चौकी में अक्सर बिगड़ने वाले हालातों के पीछे नशेबाजी कम जिम्मेदार नहीं है। जिसमें खासतौर पर क्षेत्र में प्रतिबंधित नसों की बिक्री व जगह-जगह इसका सेवन करने वाले कम जिम्मेदार नहीं है। होता क्या है कि इस तरह का सेवन करने वाले ज्यादातर असमाजिक कार्यों में ही लिप्त रहते हैं। नशे की उत्तेजना में यह आम व्यक्ति से कब उलझ जाये जिसका पता नहीं होता। जिससे आपसी भाईचारा कब बिगड़ जाये कुछ कहा नहीं कहा जा सकता। आपको बताते चलें कि काकादेव के आसपास का शिक्षा जोन जिस तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है उससे रावतपुर गांव चौकी तक को यह शिक्षा के क्षेत्र में विकसित करती जा रही है। दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए काकादेव क्षेत्र से ही सटे इलाको में ही सस्ते किराये के कमरे को तलाशते हैं लिहाजा रावतपुर गांव चौकी क्षेत्र तक यह मंडियां विकसित हो रही हैं। इसके विकसित होने के साथ-साथ इसी चौकी क्षेत्र में तरह-तरह के नशे फैलाने वाले कारोबारी भी अपने कारोबार को फैलाने में जुटे जुट गए हैं। जिसमें प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, गांजे, चरस की बिक्री की सूचनाएं भी आने लगी हैं। इसके अलावा अंग्रेजी शराब का नमक फैक्ट्री में चलने वाला धड़ल्ले से सड़क का बार यातायात बाधित होने के साथ ही नशे के लती लोगों का उपद्रव कब शुरू हो जाता है। पता नहीं चलता। जिससे स्थितियां कब विपरीत हो जाए पता ही नहीं चलता है।