जिलाधिकारी के निर्देश के बाद साप्ताहिक बंदी करने पर सहमति जताई
05 Jul
के० एस० टी०, सेवराई गाजीपुर संवाददाता।उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में व्यापारियों की बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी के निर्देश के बाद साप्ताहिक बंदी के साथ ही अनलॉक-टू प्रक्रिया एवं आने वाले सावन मास के तहत लगाए गए धारा-144 के बाबत चर्चा की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह ने व्यापारियों को शासनादेश के बारे में जानकारी देते हुए बाजार में साप्ताहिक बंदी रखने के संबंध में चर्चा की। इस पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने मिलकर बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी करने पर अपनी रजामंदी और सहमति जताई।
इसके बाद उप जिलाधिकारी ने मौखिक तौर पर बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि बंदी का पूर्णतया पालन करना अनिवार्य होगा। अगर इस दौरान कोई भी दुकानदार बंदी के आदेश का उल्लंघन करता है.
तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शिवजी जायसवाल, अशोक कुशवाहा, राजू जायसवाल, धर्मदेव कुशवाहा, गोपाल गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे।