Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर (बिधनू) संवाददाता। रमईपुर में पिता द्वारा शराब पीने पर ड़ांट देने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने गुरुवार शाम फांसी लगा ली। थोड़़ी देर बाद जब युवक की मां कमरे में पहुंची तो घटना की जानकारी हुई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमईपुर निवासी अशोक शुक्ला मिठाई बनाने का काम करता है। उसका बेटा अंशू (25) शराब पीने का लती है‚ जिस कारण अक्सर घर में झगड़़ा होता था।
गुरुवार शाम को अंशू शराब के नशे में घर आया तो पिता अशोक ने उसे जमकर खरी–खोटी सुना दी‚ जिसके बाद अंशू अंदर कमरे में जाकर लेट गया। देर शाम उसकी मां विनेश उसे बुलाने पहुंची तो कमरे का दृश्य देखकर उसके होश उड़़ गये।
कमरे में अंशू धन्नी से बेल्ट के सहारे लटक रहा था। मां विनेश की चीख सुनकर अन्य परिजन भी वहां पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।