के० एस० टी०,आजमगढ़ /उचहुवा।दो लड़कियो के साथ शर्मनाक छेड़छाड़ का मामला आजमगढ़ में हुआ.
उचहुवा गॉव के रहने वाले अजीज अहमद व मजीद अहमद (56) ने दो लड़कियो के साथ छेड़छाड़ किया रुकसाना बेगम (13) (काल्पनिक)
और निर्भया (17) के साथ वारदात का अंजाम दिया तथा लड़कियो ने जब मामला अपने परिवार वालो के संज्ञान में जब डाला तब अजीज द्वारा उस के
परिवार पर हमला बोला गया। गॉव के लोगो द्वारा स्थानीय पुलिस प्रसाशन को सूचना देने पर पुलिस आकर दोनों पछो को बुलाकर जानकारी लेते हुए थाना के लिए रवाना हो गये।