के० एस० टी०, कानपुर।यातायात के बोझ से कराह रहे मैनावती मार्ग के दिन बहुरने वाले है। इस टू लेन मार्ग को और चौड़ा करने तथा दोनों ओर एलईडी लाइटें लगाने पर विचार किया जा रहा है। केडीए दो दिनों में सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपेगा। उनकी अध्यक्षता में 28 अगस्त को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय होगा।
मैनावती मार्ग के दोनों ओर कई बड़े बिल्डर अपार्टमेंट बना रहे हैं। बिठूर और आसपास के इलाकों में भी आबादी बढ़ रही है। इसके साथ ही कई धार्मिक स्थल भी बन रहे हैं। जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि उच्च स्तरीय.
समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर मंडलायुक्त ने केडीए को सड़क चौड़ीकरण के लिए सर्वे करने और उसका प्रस्ताव देने के लिए कहा। गंगा बैराज-शुक्लागंज मार्ग होना है फोर लेन गंगा बैराज से शुक्लागंज मार्ग पर लगातार यातायात का बोझ बढ़ रहा है,
इस लिए इस मार्ग को फोर लेन करने की तैयारी है। अब मंडलायुक्त की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। तय किया जाएगा कि इसका चौड़ीकरण केंद्रीय सड़क निधि से कराया जाए या फिर किसी और योजना के तहत। लोक निर्माण विभाग मंडलायुक्त को बताएगा कि इस मार्ग पर कितना ट्रैफिक है और.
इसके चौड़ीकरण में कितनी लागत आएगी और कैंधा से सचेंडी होते हुए भाऊपुर जाने वाली सड़क को टू लेन किया जाएगा। अभी यह मार्ग सिगल लेन है। इस कारण आए दिन हादसे होते हैं। इसके चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा। जिस पर करीब 33 करोड़ रुपये की लागत आएगी।