कानपुर देहात, संवाददाता। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जिला अस्पताल आए युवक की शनिवार को हालत बिगड़ गई। इस पर उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल अकबरपुर के प्रभारी सीएमएस डॉ. आरए मिर्जा ने बताया कि युवक को जुकाम, बुखार जैसे लक्षण थे। उसे दो दिन पहले ही अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। युवक की केस हिस्ट्री तलाशी जा रही है। वहीं गजनेर, सैंथा की मस्जिदों में पिछले दिनों रुके तब्लीगी जमातियों के संपर्क मेें आए सभी 32 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ पीजीआई से निगेटिव आई है। जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. यतेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। जिला संक्रामक रोग नोडल डॉ. एपी वर्मा ने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के संदिग्धों के अब तक कुल 76 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमे से 51 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 25 की रिपोर्ट आनी बाकी है।