◆ बेटियों की सुरक्षा में सबसे असफल सरकारों में योगी सरकार
◆ जगह-जगह धरना प्रदर्शन बेटी बचाओ की मुहिम छिड़ी
के० एस० टी०,कानपुर नगर।बेटी बचाने को एक पैर में धूप में झुलसे कम्पू के बाबुल:- बहन बेटियों की सुरक्षा दो वरना कुर्सी छोड़ दो नारी सुरक्षा कर न सके वो सरकार निकम्मी है।
आदि नारों के स्लोगन से सजे रंग-बिरंगे बैनर लगाकर हाथरस एवं बलरामपुर बलात्कार कांड की आग आज शहर में भी जल उठी।
बेटी वालो बेटियों की आकस्मिक के लिए तपती धूप में धरने विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। इसी कड़ी में महाराजपुर के दिवसीय अनशन तहसील में.
आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजीव कटिहार के नेतृत्व में धरना देकर योगी सरकार की जमकर आलोचना की। बेटियों की सुरक्षा के मामले में इस सरकार को सबसे अक्षम सरकारों में बताया गया।