Skip to content◆ जोन-6 फजलगंज कालपी रोड पर देखा जा सकता है तमाशा
◆ सुविधा शुल्क दो तो बिना कागज घूमो
के० एस० टी०,कानपुर नगर। रोड टैक्स के नाम पर नगर निगम जोन-6 के फजलगंज कालपी रोड में क्षेत्रीय इंस्पेक्टर अभिषेक मिश्रा के दारूबाज लठैत कर्मचारियों की वसूली की दहशत से लोडर चालक बुरी तरह से आजिज है।
आलम यह है कि सुबह दस से ही इंस्पेक्टर के लठैत है देसी दारू पीकर संगठित होकर लाठी लेकर संगम टॉकीज की दोनों छोरों की सड़कों में जमा हो जाते है। किसी भी लोडर या अन्य वाहन के निकलते ही लाठियों के दम पर रुकवाते हैं और.
रोड टैक्स का कागज चेक करने के लिए कार्यालय के अंदर ले जाते है। उसे दौरान अगर कोई वाहन चालक सौदेबाजी से आनाकानी करता है तो लाठी की दम पर माल लदी गाड़ी गोदाम के अंदर खड़ी करवा लेते है।
उसके बाद रसीद कटवाओ या न कटवाओ इनका सुविधा शुल्क देना ही होता है। एक छोटा हाथी वाले ने नाम न छापने के तमाम वायदे के बताया कि यह इकट्ठे होकर वाहन चालक को बंधक तक बना लेते हैं। जब तक वह पैसा नहीं दे देता।