के० एस० टी०,लखनऊ।लखनऊ में महानगर थानाक्षेत्र के पीएसी में तैनात डीसीपी उत्तरी का चालक धर्मेंद्र यादव शनिवार शाम से लापता है। उसके भाई धीरेंद्र यादव ने महानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस लापता आरक्षी चालक की तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक महानगर यशकांत सिंह के मुताबिक, मूलरूप से गोरखपुर के सहजनवां निवासी धर्मेंद्र यादव पीएसी में बतौर आरक्षी चालक तैनात है।
उसकी वर्तमान में ड्यूटी डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के चालक के रूप में हैं। शनिवार शाम 8 बजे से उसकी ड्यूटी थी लेकिन घर से निकलने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा।
उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था। इस पर डीसीपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह घर से समय से.
ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। रविवार सुबह भाई धीरेंद्र यादव ने महानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरक्षी चालक की तलाश की जा रही है।
उसकी तस्वीर को कई थानाक्षेत्रों में भेजा जा चुका है। सर्विलांस सेल की मदद भी ली जा रही है।