Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर देहात संवाददाता। गणेश जनसेवा कल्याण समिति ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज अकबरपुर के ग्राम ताहिरपुर मैदू मे झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर गणेश जनसेवा कल्याण समिति के प्रबंधक गणेश शंकर त्रिवेदी ने आये हुए,
मुख्य अतिथियों को माला पहना कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कदावर युवा नेता जीत प्रताप सिंह ने झण्डा रोहण किया। इसके पश्चात सभी ग्रामवासियो और बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी।
ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण करते हुए जरूरतमंदों को भयंकर सर्दी होने के कारण ऊनी कंबल और गर्म शॉल का भी वितरण किया गया कंबल का वितरण ज्यादातर उन बुजुर्गो को किया गया जिन्हें इसकी खास जरूरत थी।
इस शुभ अवसर पर डॉ कौशल किशोर अग्निहोत्री, कुसुमलता त्रिवेदी, जया शुक्ला, आरती, दीक्षा, बब्बू त्रिवेदी, अखिलेश त्रिवेदी, राम लखन अग्निहोत्री, प्रदुम तिवारी के साथ सभी ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।