टीवीऔर बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा हैं।
श्वेता तिवारी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में अभिनेत्री थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘अपनी असीम क्षमताओं पर विश्वास करो।’ उनके फैंस और टीवी कलाकार उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
साथ ही तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, बॉलीवुड डायरेक्टर एकता कपूर ने लिखा, ‘वाह।’ अभिनेता करण बोहरा ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आग ही आग’ और फायर के इमोजी कमेंट किए हैं। कुंद्ररा जीत ने कमेंट कर लिखा, ‘उफ्फ्फ्’..।
वहीं बॉलीवुड की महशूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने उनकी इन तस्वीरों पर दिल का इमोजी कमेंट किया है। किनीता कड़किया पटेल और दल्जीत कौर, सारा खान ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कलीरें’ से की थी।
जिसके बाद उन्होंने ‘आने वाला पल’ और ‘कहीं किसी रोज’ में दिखा गया था। लेकिन उन्हें पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ से पहचान मिली। इस टीवी शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया, उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। अभिनेत्री को आखिरी बार ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया था।
इसके अलावा उन्होंने ‘परवरिश’, ‘बेगुसराय’, ‘सीता और गीता’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘एक थी नायका’ जैसे टीवी शो में काम किया है। आपको बता दें कि अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने टीवी शो बिग बॉस सीजन 4 की विनर हैं। इस सीजन में वो अभिनेत्री डॉली बिंद्रा के साथ लड़ाई को लेकर काफी सुर्खियों में थी।