खदान विभाग की ओर से मैनपुरी के किसानों के लिए बड़ी सौगात
10 Feb
के० एस० टी०,मैनपुरी संवाददाता।मैनपुरी के किसानों के लिए खाद्यान्न विभाग की ओर से बड़ी सौगात मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन गाड़ी यूरिया खाद की रोज उतर रही है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक और किसान आंदोलन करने में लगे हुए हैं
वहीं कहीं ना कहीं पर सरकार किसानों के हित में काम कर रही है मैनपुरी एक खास बढ़ता में खाद्यान्न विभाग की टीम ने बताया कि मैनपुरी के क्षेत्रीय किसानों को यूरिया खाद के लिए कर कोई भी दिक्कत किसी भी प्रकार से ना हो पाए इस लिए किसानों के हित में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है कि.
मैनपुरी रैक पॉइंट पर हजारों की संख्या में यूरिया खाद की बोरी उतारी जा रही है। किसान कहीं ना कहीं आंदोलन करने में लगे हुए हैं। जबकि सरकार भी कहीं ना कहीं किसानों के हित के लिए काम कर रही हैं एक खास वार्ता में वही खाद्यान्न विभाग की टीम ने बताया कि देश में किसान अन्नदाता है।
किसानों को कोई दिक्कत ना हो पाए इसलिए हर एक छेत्र में सरकार किसानों के हित में काम कर रही है रही बात किसान बेल की वह भी कहीं ना कहीं किसानों के हित में है। किसान बिल पर संशोधन किया जा सकता है.
लेकिन पूरा वापस लिया जाए यह मुमकिन नहीं है। इसलिए किसान जो भी फैसला ले रहे हैं उनको वह फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए।