बस्ती के बीच कूड़़ा जलाने पर लोग जहरीले धुएं से परेशान
28 Apr
के० एस० टी०,शुक्लागंज।अहमद नगर निवासी एक कबाड़ी ने मंगलवार दोपहर तांबा निकालने के लिये एक खुले प्लाट में तार जला दिये। जिससे प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग से उठने वाले दमघोंटू धुएं से आस पास के रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।
अहमद नगर में मंगलवार दोपहर वह एक खाली पड़े प्लाट में एक कबाड़़ी तार जला रहा था। दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। जिससे कूड़ा सुलगने लगा। उससे उठने वाला धुआं आस पास के बने मकानों में घुस गया। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हुई।
आस पास के लोग प्लाट पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डाल कर आग बुझाई। क्षेत्रीय लोगों ने कबाड़ का काम करने वाले दानिश की शिकायत क्षेत्रीय सभासद फुरकान खान से की और उसे दोबारा तार न जलाने की हिदायत भी दी है।