के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर नगर में कमिश्नररेट लागू हो जाने के बाद खाकी वर्दी धारियों का रवैय्या बदलने का नाम नहीं ले रहा है। इसी का प्रत्यक्ष प्रमाण जारी एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। जिसमें सादी वर्दी में एक जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी सुरेन्द्र कुमार दोहरे अपनी ही कुर्सी में रुपये ले रहे है।
हालांकि रुपए देने वाला कौन है? इसमे नाम गुप्त रखने को कहा गया इस लिए नाम ओपन नहीं किया। वर्दी व नेम प्लेट न होने से यह स्पष्ट नहीं है की वह कितने बेलौश अंदाज में रुपये लेकर उसी मेज की दराज में रख रहे हैं। जिसका मेज का इस्तेमाल ऑफिशियल वर्क में किया जाता है।
अगर यह मामला घूस का साबित हो जाता है तो इन वर्दीधारी साहब की हिम्मत का लोहा मानना होगा कि इन परिस्थितियों में उन्होंने बेखौफ होकर जाजमऊ फायर स्टेशन के अन्दर रुपये लेकर दराज में रखने की हिमाकत दिखाई। शेष पड़े अगले अंक में…..